ETV Bharat / state

भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने सोमवार को भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. इसमें 6 मकान और एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स शामिल हैं. वहीं आईजी मोहित अग्रवाल ने फरार गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. वर्तमान में गैंगस्टर अनीश पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

etv bharat
गैंगेस्टर पाशू के मकान को सील करती प्रशासन की टीम

इटावा: योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इटावा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उर्दू मोहल्ला निवासी भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू की 6करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. जिसमें 6 मकान और एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स शामिल हैं. इसके साथ ही आईजी मोहित अग्रवाल ने फरार गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वर्तमान में गैंगस्टर पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

etv bharat
प्रशासन का नोटिस

प्रशासन ने गैंगेस्टर पाशू की संपत्ति को किया सील

सोमवार को प्रशासन के निर्देश पर सीओ सिटी राजीव सिंह, सदर तहसीलदार एनराम, इटावा कोतवाल बचन सिंह सिरोही व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम उर्दू मोहल्ला पहुंची. यहां पर भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू के मकान में छापेमारी की. पुलिस फोर्स को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम को मकान से भू-माफिया और उसका कोई रिश्तेदार नहीं मिला. पुलिस ने सबसे पहले माफिया के मकान को कुर्क किया और टीम ने मकान के मेनगेट में ताला डालकर उसे सील कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले में स्थित माफिया के पांच अन्य मकानों में भी छापेमारी की.

etv bharat
गैंगेस्टर पाशू के मकान को सील करती प्रशासन की टीम

किराएदारों से हुई पुलिस की नोकझोंक

पुलिस ने गैंगेस्टर अनीश उर्फ पाशू के पांचों मकान में रहने वाले किराएदारों से मकान खाली कराया, इस दौरान पुलिस की किराएदारों से नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किराएदारों को समझाने के बाद पांचों मकानों को सील कर दिया. इसके बाद पुलिस फोर्स पुराना बस स्टैंड रोड स्थित सितारा शॉपिंग काम्पलेक्स पहुंची. जहां पर कपड़े, कॉस्मेटिक समेत अन्य 20 दुकानें थीं. पुलिस ने सभी दुकानदारों से दुकान खाली कराई और उनको सील कर दिया.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता प्रशासन पर बनाते रहे दबाव

बताया जा रहा है कि, इस दौरान पुलिस प्रशासन पर भू-माफिया की संपत्ति कुर्क नहीं करने का दबावा सत्ता व विपक्ष के लोग करते रहे. लेकिन, पुलिस ने यह कार्रवाई पूरी की. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उर्दू मोहल्ला के माफिया अनीश उर्फ पाशू की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

इटावा: योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इटावा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उर्दू मोहल्ला निवासी भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू की 6करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. जिसमें 6 मकान और एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स शामिल हैं. इसके साथ ही आईजी मोहित अग्रवाल ने फरार गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वर्तमान में गैंगस्टर पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

etv bharat
प्रशासन का नोटिस

प्रशासन ने गैंगेस्टर पाशू की संपत्ति को किया सील

सोमवार को प्रशासन के निर्देश पर सीओ सिटी राजीव सिंह, सदर तहसीलदार एनराम, इटावा कोतवाल बचन सिंह सिरोही व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम उर्दू मोहल्ला पहुंची. यहां पर भू-माफिया अनीश उर्फ पाशू के मकान में छापेमारी की. पुलिस फोर्स को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम को मकान से भू-माफिया और उसका कोई रिश्तेदार नहीं मिला. पुलिस ने सबसे पहले माफिया के मकान को कुर्क किया और टीम ने मकान के मेनगेट में ताला डालकर उसे सील कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले में स्थित माफिया के पांच अन्य मकानों में भी छापेमारी की.

etv bharat
गैंगेस्टर पाशू के मकान को सील करती प्रशासन की टीम

किराएदारों से हुई पुलिस की नोकझोंक

पुलिस ने गैंगेस्टर अनीश उर्फ पाशू के पांचों मकान में रहने वाले किराएदारों से मकान खाली कराया, इस दौरान पुलिस की किराएदारों से नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने किराएदारों को समझाने के बाद पांचों मकानों को सील कर दिया. इसके बाद पुलिस फोर्स पुराना बस स्टैंड रोड स्थित सितारा शॉपिंग काम्पलेक्स पहुंची. जहां पर कपड़े, कॉस्मेटिक समेत अन्य 20 दुकानें थीं. पुलिस ने सभी दुकानदारों से दुकान खाली कराई और उनको सील कर दिया.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता प्रशासन पर बनाते रहे दबाव

बताया जा रहा है कि, इस दौरान पुलिस प्रशासन पर भू-माफिया की संपत्ति कुर्क नहीं करने का दबावा सत्ता व विपक्ष के लोग करते रहे. लेकिन, पुलिस ने यह कार्रवाई पूरी की. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उर्दू मोहल्ला के माफिया अनीश उर्फ पाशू की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.