ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर लोगों को किया जागरूक - etawah jaswantnagar tehsil

इटावा जिले के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. एसडीएम की मौजूदगी में पहुंची टीम ने लोगों से मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन हुआ सख्त
कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन हुआ सख्त
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:20 PM IST

इटावा : जिले के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामले देख स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर के कई मोहल्लों में एसडीएम की मौजूदगी में पहुंची टीम ने मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की गई.

बिना मास्क लगाए बैठे लोगों को दी हिदायत

नगर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे प्रशासन सख्ती बरतने में लगा है. इसी क्रम में दोपहर 11.30 बजे के आसपास उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य नगर रेल मंडी पहुंचे. यहां पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर बिना मास्क लगाए बैठे कुछ लोगों को सख्त हिदायत दी. साथ ही उसी मोहल्ले में संक्रमित एक शख्स को घर के अंदर ही आइसोलेट रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए आदेशित किया.

लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

नगरपालिका ईओ रामेंद्र सिंह ने स्वयं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों और एक घर में मरम्मत का कार्य कर रहे बिना मास्क लगाए राजमिस्त्री और मजदूरों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. इस दौरान लेखपाल जहीर खान ऐर माजिद भी लाउडस्पीकर से इस संबंध में बार-बार लोगों से अपील कर रहे थे.

एसडीएम के नेतृत्व में बनाई गई टीम

इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी बाजार में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए थे. जो लोग मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही थी कि अब दोबारा वह बाजार में बिना मास्क के न दिखाई दें अन्यथा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने नगर के रेडमंडी, कटरा खूबचंद, जैन मोहल्ला समर नगर के कई हिस्सों में लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-करोड़ों की लागत से बने बंदरगाह पर अब तक महज 4 जहाज आए, प्रभावित रहेगा जलपोत

इटावा : जिले के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामले देख स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर के कई मोहल्लों में एसडीएम की मौजूदगी में पहुंची टीम ने मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की गई.

बिना मास्क लगाए बैठे लोगों को दी हिदायत

नगर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे प्रशासन सख्ती बरतने में लगा है. इसी क्रम में दोपहर 11.30 बजे के आसपास उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य नगर रेल मंडी पहुंचे. यहां पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर बिना मास्क लगाए बैठे कुछ लोगों को सख्त हिदायत दी. साथ ही उसी मोहल्ले में संक्रमित एक शख्स को घर के अंदर ही आइसोलेट रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए आदेशित किया.

लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

नगरपालिका ईओ रामेंद्र सिंह ने स्वयं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों और एक घर में मरम्मत का कार्य कर रहे बिना मास्क लगाए राजमिस्त्री और मजदूरों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. इस दौरान लेखपाल जहीर खान ऐर माजिद भी लाउडस्पीकर से इस संबंध में बार-बार लोगों से अपील कर रहे थे.

एसडीएम के नेतृत्व में बनाई गई टीम

इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी बाजार में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए थे. जो लोग मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही थी कि अब दोबारा वह बाजार में बिना मास्क के न दिखाई दें अन्यथा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने नगर के रेडमंडी, कटरा खूबचंद, जैन मोहल्ला समर नगर के कई हिस्सों में लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-करोड़ों की लागत से बने बंदरगाह पर अब तक महज 4 जहाज आए, प्रभावित रहेगा जलपोत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.