इटावा: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मेरे पड़ोस में कुछ लोग अवैध रूप से मकान बना रहे थे. वे सभी मेरी जमीन में फ़र्ज़ी बैनामा कराकर कब्ज़ा कर रहे थे, जिसको लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
घायलों का उपचार करने वाले डॉ. अमित ने बताया कि मारपीट के बाद घायल हुए 7 लोग आए हुए थे, जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि 5 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है. अभी अस्पताल में 2 लोग भर्ती हैं, उनका उपचार चल रहा है. दूसरी तरफ पुलिस मामले पर नजर बनाए हुई है.