इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
जाने पूरा मामला
मामला जिले के इकदिल थाना क्षेत्र का है. यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब लेखपाल एक पक्ष की जमीन नापने आया था. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध किया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में घायल राजवीर ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली
डॉ. अमित ने दी जानकारी
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. अमित ने बताया कि करीब पांच लोग घायल अवस्था में यहां लाए गए थे. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी मारपीट में घायल हुए हैं.