इटावा: थानाक्षेत्र जसवंतनगर के नगला राठौर स्थित कुएं में मिले 16 वर्षीय युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 हत्यारोपी 2 कबाड़ी सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी नगर व अपराध के कुशल मार्गदर्शन और सीओ जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीते 12-13 जून को ग्राम नगला राठौर स्थित कुएं में मिले युवक के शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए, 3 हत्यारोपी, 2 कबाड़ी सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
कुछ दिन पूर्व 13 जून को थाना कोतवाली जसवंतनगर पर अजय कुमार पुत्र स्व. कालीचरन निवासी लोहामंडी थाना जसवंतनगर द्वारा अपने पुत्र कुश कुमार के 12 जून को अपने ई- रिक्शा में बैठाकर अपनी मां और अपने भाई को डॉक्टर के पास दवा दिलाने ले जाकर वहां से किसी अन्य सवारी को छोडने के बारे में कहकर जाना और बाद में घर पर न लौटकर आने के बारे में सूचना दी गई और यह भी बताया गया कि हमारे द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद कुश कुमार की ई- रिक्शा ग्राम निलोई के पास एक तालाब में पड़ा मिला और कुश कुमार को खोजने पर उसका शव ग्राम नगला राठौर के पास पवन कुमार पुत्र सुखराम के कुएं में मिला.
मुखबिर की सूचना के आधार हत्या में संलिप्त 3 हत्यारोपियों को थाना सैफई रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से युवक की हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त सनी मृतक के चचेरे भाई द्वारा बताया गया कि मृतक कुश कुमार मेरे चाचा का बेटा था और ई- रिक्शा चलाता था. अभियुक्त सनी एवं मृतक कुश कुमार के पिता के बीच पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी. जिसका बदला लेने के लिए मेरे व मेरे दो अन्य साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ग्राम निलोई स्थित ईंट भट्टे पर कुश कुमार को भाडे की कहकर ई- रिक्शा सहित बुलाया था. जहां हम लोगों द्वारा योजना के अनुसार गमछे से गला दबाकर कुश कुमार की हत्या कर उसके शव को नगला राठौर स्थित कुए में फेंक दिया और उसके ई- रिक्शा से बैट्री निकाल कर ई- रिक्शे को ग्राम निलोई के पास तालाब में फेंक दिया. उसके उपरांत हम लोगों ने सिरसा नदी के पुल के पास से फल विक्रेता के यहां से इन्वर्टर बैट्री को चोरी किया था और सभी ईन्वर्टर व बैट्री को बबलू कबाड़ी को बेच दिया था.
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कबाड़ी के यहां से मृतक के ई- रिक्शा की बैट्री व चोरी किये गये अन्य इन्वर्टर व बैट्री को बरामद कर 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सनी पुत्र राजकुमार निवासी लोहामंडी थाना जसवंतनगर इटावा अमित शंखवार पुत्र अमरनाथ व अमित गुप्ता पुत्र दिनेश कौशल निवासी उपरोक्त एवं बबलू पुत्र कल्लू व सनी पुत्र कल्लू कबाड़ी निवासी फक्कडपुरा बताए गए हैं. इन गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ई- रिक्शा बैट्री 1 ईन्वर्टर व बैट्री फल विक्रता के यहां से चोरी की हुई बरामद हुईं.
पुलिस टीम में सतीश चन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, एसआई बेचन कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस, नवरत्न गौतम प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टीम शामिल रहे. उक्त घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है.
इसे भी पढे़ं- युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या