एटा: जनपद के मलावन थाना क्षेत्र स्थित नगला भूपाल गांव में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी कर दी. छर्रा लगने से राहुल नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
- जिले के नगला भूपाल गांव में एक जमीन पर शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है.
- बताया जा रहा है कि नगला भूपाल निवासी प्रेम कुमार एक शौचालय निर्माण करा रहे थे.
- जिस पर प्रेम कुमार के भतीजे राहुल ने विरोध जताया.
- विरोध के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
- इसके बाद प्रेम कुमार वा उसके लड़कों सूरज और आदेश ने तमंचे से फायरिंग कर दी.
- फायरिंग के दौरान तमंचे से निकले हुए छर्रे राहुल को लग गए.
शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. जिसमें एक व्यक्ति ने तमंचे से फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक को छर्रे लग गए हैं. इस संबंध में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी