ETV Bharat / state

एटा: 2 बच्चों समेत 4 पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 8 - एटा में चार नए मामले

एटा में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है. इन लोगों की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इनकों क्वारंटाइन किया गया है. सीएमओ ने ये जानकारी साझा की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल
author img

By

Published : May 1, 2020, 1:10 PM IST

एटा: जिले में गुरुवार देर रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई पांच लोगों की रिपोर्ट में चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 लोगों में 2 बच्चे, एक महिला व एक पुरुष बताए जा रहे हैं. इन चारों का संबंध भी आगरा के पारस अस्पताल से बताया जा रहा है. इतना ही नहीं इससे पहले इन चारों लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दूसरी बार हुई जांच में इन सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए 5 लोगों के स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए 24 अप्रैल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इनमें तीन बच्चे, एक महिला व एक पुरुष शामिल थे. 30 अप्रैल देर रात आई जांच रिपोर्ट में दो बच्चों, महिला व पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गए हैं. वहीं, एक 11 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएमओ के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए चारों लोग आगरा के पारस अस्पताल से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि यह चारों लोग गणेशपुर गांव के निवासी हैं. इस गांव को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. बता दें कि गणेशपुर निवासी चाचा व भतीजे 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह लोग भी इलाज के लिए पारस अस्पताल गए थे. उसी अस्पताल से संक्रमण लेकर यह अपने गांव आ गए.

चारों लोगों की पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव
दो बच्चों समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जब इनका टेस्ट कराया गया था तब सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि, स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन इन लोगों को घर जाने नहीं दिया था. सभी को सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन कराया गया था. 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल रोगियों की संख्या 8 पहुंच गई है.

एटा: जिले में गुरुवार देर रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई पांच लोगों की रिपोर्ट में चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 लोगों में 2 बच्चे, एक महिला व एक पुरुष बताए जा रहे हैं. इन चारों का संबंध भी आगरा के पारस अस्पताल से बताया जा रहा है. इतना ही नहीं इससे पहले इन चारों लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दूसरी बार हुई जांच में इन सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए 5 लोगों के स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए 24 अप्रैल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इनमें तीन बच्चे, एक महिला व एक पुरुष शामिल थे. 30 अप्रैल देर रात आई जांच रिपोर्ट में दो बच्चों, महिला व पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गए हैं. वहीं, एक 11 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएमओ के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए चारों लोग आगरा के पारस अस्पताल से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि यह चारों लोग गणेशपुर गांव के निवासी हैं. इस गांव को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. बता दें कि गणेशपुर निवासी चाचा व भतीजे 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह लोग भी इलाज के लिए पारस अस्पताल गए थे. उसी अस्पताल से संक्रमण लेकर यह अपने गांव आ गए.

चारों लोगों की पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव
दो बच्चों समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जब इनका टेस्ट कराया गया था तब सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि, स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन इन लोगों को घर जाने नहीं दिया था. सभी को सीएस अस्पताल में क्वारंटाइन कराया गया था. 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल रोगियों की संख्या 8 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.