ETV Bharat / state

एटा: घरेलू कलह में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग

उत्तर प्रदेश में देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित हजारा नहर में देर शाम एक महिला ने पति के अवैध संबंध की वजह से अपने तीन बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाते ही नहर के पास मौजूद 2 गोताखोरों ने महिला और दो बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई.

पति के अवैध संबंध के चलते पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलाँग लगा दिया.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 1:53 PM IST

एटा: अवैध संबंधों के चलते हुई घरेलु कलह ने गुरुवार को एक मासूम की जान ले ली. 6 साल की मासूम रचना को तो यह भी नहीं मालूम था कि आज मां के साथ उसका आखिरी सफर होगा. वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला और दो बच्चों को कोतवाली में रखा है.

महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी.

घरेलु कलह ने ली मासूम की जान

  • महिला नीरज के पति पंकज का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था.
  • वह घर में खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता था.
  • इसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था.
  • बीते 24 घंटे में झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला ने तीन बच्चों के साथ जान देने का मन बना लिया.
  • बच्चों को जलेबी खिलाई फिर उसके बाद उन्हें नहर के पुल पर ले गई.
  • तीन बच्चों के साथ उफान मारती नहर में छलांग लगा दी.
  • दो गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर महिला और उसके दो बच्चों अंकित व किंजल को बचा लिया.
  • एक बच्ची रचना 6 वर्ष की डूबने से मौत हो गई.
  • एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया कि महिला व उसके बच्चों को कोतवाली में रखा गया है.

एटा: अवैध संबंधों के चलते हुई घरेलु कलह ने गुरुवार को एक मासूम की जान ले ली. 6 साल की मासूम रचना को तो यह भी नहीं मालूम था कि आज मां के साथ उसका आखिरी सफर होगा. वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला और दो बच्चों को कोतवाली में रखा है.

महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी.

घरेलु कलह ने ली मासूम की जान

  • महिला नीरज के पति पंकज का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था.
  • वह घर में खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता था.
  • इसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था.
  • बीते 24 घंटे में झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला ने तीन बच्चों के साथ जान देने का मन बना लिया.
  • बच्चों को जलेबी खिलाई फिर उसके बाद उन्हें नहर के पुल पर ले गई.
  • तीन बच्चों के साथ उफान मारती नहर में छलांग लगा दी.
  • दो गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर महिला और उसके दो बच्चों अंकित व किंजल को बचा लिया.
  • एक बच्ची रचना 6 वर्ष की डूबने से मौत हो गई.
  • एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया कि महिला व उसके बच्चों को कोतवाली में रखा गया है.
Intro:
एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित हजारा नहर में गुरुवार देर शाम एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ छलांग लगा दी। महिला के छलांग लगाते ही नहर के पास मौजूद 2 गोताखोरों ने अपनी जान पर खेल महिला व दो बच्चों की जान तो बचा ली। लेकिन एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही महिला व दो बच्चों को कोतवाली में रखा है।


Body:अवैध संबंधों के चलते हुए घरेलु कलह ने आज एक मासूम की जान ले ली। 6 साल की मासूम रचना को तो यह भी नहीं मालूम था कि आज मां के साथ उसका आखरी सफर होगा। आज के बाद वह दुनिया नहीं देख पाएगी। मां भी क्या करती वह भी अपने बच्चों को के भविष्य को खराब होता नहीं देख पा रही थी । तो उसने दुनिया छोड़ने का ही मन बना लिया और अपने तीन बच्चों के साथ उफान मारती नहर में छलांग लगा दी। लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। मौके पर मौजूद 2 गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर महिला व उसके दो बच्चों अंकित (5) व किंजल (8) को तो बचा लिया। लेकिन रचना(6) की जान चली गई। बताया जा रहा है कि गांव नगला डूडा निवासी महिला नीरज के पति पंकज का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था। वह घर में खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता था। जिसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था। बीते 24 घंटे में झगड़ा इतना बढ़ा की महिला नीरज ने अपने तीन बच्चों के साथ जान देने का मन बना लिया। बुधवार देर शाम महिला अपने तीन बच्चों के साथ हजारा नहर के पास पहुंची। पहले बच्चों को जलेबी खिलाया। उसके बाद उन्हें नहर के पुल पर ले गई। पहले उसने दो बच्चों को नहर में उठाकर फेंका। उसके बाद खुद एक बच्चे के साथ नहर में कूद गई। लेकिन तभी नहर के किनारे मौजूद 2 गोताखोरों रवींद्र व जुगेन्द्र को महिला के नहर में कूदने की जानकारी हुई। तो उन्होंने भी नहर में छलांग लगा दी और महिला व उसके दो बच्चों को बचा लिया। लेकिन तब तक एक बच्ची की डूबने से मौत हो चुकी थी।
बाइट:नीरज (महिला)
बाइट:रवीन्द्र (गोताखोर)


Conclusion:पुलिस ने महिला व उसके बच्चों को कोतवाली में रखा हुआ है। एएसपी क्राइम राहुल कुमार के मुताबिक आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही।
बाइट: राहुल कुमार( एएसपी क्राइम एटा)

up_eta_02_woman_leap_canal_with three children_pkg_7204756
slug के साथ एएसपी की बाइट भेजी गई है एफटीपी से।
Last Updated : Aug 2, 2019, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.