एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित विरामपुर गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच एक पक्ष ने जमीन पर दीवार खड़ी कर दी, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग हाथों में असलहा लहराते हुए हंगामा करने लगे और दीवार को धकेल दिया. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
- बुधवार रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
- वीडियो में बंदूक और रिवॉल्वर के बल पर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
- पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए असलहा लहरा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- इसमें तीन युवक हाथों में बंदूक और रिवॉल्वर लेकर एक दीवार को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
- वहीं दूसरी तरफ से भी कुछ महिलाएं तेज आवाज में चिल्ला रही हैं.
- वीडियो में एक युवक से महिलाएं, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं.
एसएसपी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो भाइयों गिरीश और अनिल के बीच जमीन के मुआवजे में मिली रकम को लेकर विवाद चल रहा है. इनकी जमीन नेशनल हाईवे पर बन रहे बाईपास में सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है, जिसका मुआवजा मालिकाना के हिसाब से दोनों पक्षों को देने का आदेश हुआ था. उसी मुआवजे के रुपयों को लेकर दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना हक दिखा कर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा लेना चाह रहे हैं.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विवाद के चलते एटा डीएम ने मुआवजे की राशि के वितरण पर रोक लगा दी है. पुलिस ने इस मामले में अनिल की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष पर 307 का मुकदमा दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- एटा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाला मतदान स्थगित