एटा: जिले के रिजोली क्षेत्र में रिफाइंड ऑयल से भरा एक ट्रक एक्सीडेंट करके भाग रहा था. वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस ट्रक का पीछा कर रही थी और नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी और एक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर
- रिफाइंड आयल से भरा एक ट्रक सकरौली थाने की तरफ जा रहा था.
- रिजोली क्षेत्र में ट्रक एक एक्सीडेंट करके भाग रहा था.
- स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें:- एटा: बारात में गए किशोर की गोली मारकर हत्या
- ट्रक चालक नशे में था और ट्रक को नशे में धुत्त होकर चला रहा था.
- पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने जीप में टक्कर मार दी.
- ट्रक अनियंत्रित होकर जीप के अगले हिस्से को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.