एटाः रविवार रात हुई बारिश से तीन मवेशियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मवेशियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. इस हादसे से पशुपालक को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, गलीमत रही कि मवेशियों के पास सो रहे पशुपालक राजेन्द्र और उसके रिश्तेदार बाल-बाल बच गए. बिजली इतनी भयानक थी कि दीवारों में भी दरारें आ गईं.
बारिश ने बरपाया कहर
रविवार रात हुई बारिश ने प्रदेश के कई जगहों पर कहर बरपाया है. एटा का नगला मल्लेह गांव भी इससे अछूता नहीं रहा. दरअसल यहां के एक किसान पर उस समय आकाशीय बिजली बर्बादी बनकर टूटी, जब वह रात में अपने मवेशियों के पास सो रहा था. आंखे खुली तो उसके तीन मवेशी मौत की नींद सो चुके थे और घर की दीवारों में दरारें आ गई थीं. पीड़ित किसान के मुताबिक, उसे इस हादसे में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व लेखपाल ने मुआयना कर रिपोर्ट अलीगंज तहसीलदार को सौंप दी है. इस बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया है कि तीनों मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी जाएगी. हादसे में पीड़ित किसान का काफी नुकसान हुआ है.