एटा: जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने सोमवार को हत्या के एक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने करीब 7 माह पहले एक युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध होने के कारण हुई थी.
दरअसल अलीगढ़ जिले के सासनी गेट स्थित सराय हरनारायण मोहल्ला निवासी किशन 21 दिसंबर 2019 को एटा के बाग वाला स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए निकला था. 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह अपने घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. किशन का भाई कैलाश उसकी ससुराल बाग वाला पहुंचा, तो वहां पता चला कि वह आया था लेकिन 22 दिसंबर 2019 को वापस लौट गया था.
काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने अलीगढ़ के थाना सासनी गेट पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस और परिजन उसकी तलाश करने लगे. 24 जनवरी 2020 को परिजनों को एटा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर किशन के दुकान की चाबी और उसकी अंगूठी मिली, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम हरदौल, राधा कृष्ण और सनी बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार हरदौल मृतक की पत्नी की बहन का देवर है और उसी के साथ मृतक की पत्नी का अवैध संबंध चल रहा था.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह के अनुसार जांच के बाद पूरा मामला अवैध संबंध का निकला. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का उसके एक अन्य रिश्तेदार से अवैध संबंध था, जिसका मृतक विरोध करता था और इस कारण उसकी हत्या कर दी गई थी.