एटा : जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, गांव के ही एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं युवक ने किशोरी के साथ अपना फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल फ़ोटो जैसे ही गांव के लोगों ने देखा तो तरह-तरह की बातें होने लगीं. उसके बाद किशोरी को जानकारी हुई कि उसका फ़ोटो गांव के ही युवक के साथ मीडिया पर वायरल है.
यह भी पढ़ें : एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी की पेशी आज
इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. जब सूचना परिजनों को हुई तो पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी का शव नीचे उतारा और पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करने वाला आरोपी युवक फरार हो गया.
इस मामले एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी. बागवाला थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. लोगों ने बताया कि गांव के ही एक लड़के ने अपने साथ किशोरी का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिससे शर्मिंदा होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. कानूनी कार्यवाही की जा रही है.