एटा: राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बहुत जल्द पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होगा. इस दौरान उन्होंने आजम खां पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह आजम खां के पुराने साथी हैं. इसके चलते उनके पक्ष में बोल रहे हैं.
दरअसल, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एटा जनपद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत देव के यहां निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हमेशा से भारत बहुत अच्छे तरीके से उत्तर देता रहा है.
पीएम मोदी का 56 इंच नहीं 112 इंच का सीना
उन्होंने कहा कि जब हमारे 17 जवान शहीद हुए उस समय विपक्ष भी कह रहा था कि कहां गया मोदी का 56 इंच का सीना. उस समय दूसरे देश में घुसकर 17 की जगह 200 आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया. उसके बाद 40 जवान हमारे जब शहीद हुए तो 400 आतंकवादियों को ढेर किया गया. मोदी जी ने 56 इंच की जगह पर 112 इंच का सीना दिखाया.
बहुत जल्द भारत का होगा पीओके
राज्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35 ए पर बयान बाजी कर रहा है, लेकिन उसे कहीं से समर्थन नहीं मिल रहा है. 58 मुस्लिम देशों में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है. पाक अधिकृत कश्मीर बहुत जल्द हमारा होगा.
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ठीक है. अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई है. जल्द ही वह भी ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश को जल्द मिलेंगे तीन नए थाने, प्रमुख सचिव गृह ने दिए निर्देश
इसके अलावा राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आजम खां पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस समय समाजवादी सरकार थी और आजम खां मंत्री थे, उन्होंने गरीबों को खूब सताया. उनकी जमीनें अपने नाम लिखवा ली. लोगों को जेल आजम खां के इशारे पर भेजा गया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के दो साल पूरे, 23 किमी. दौड़ रही 'राजधानी की रानी'
मुलायम सिंह का मैं सम्मान करता हूं. वह आजम खां के पुराने साथी हैं. इसलिए आजम खां का साथ दे रहे हैं. उनके पक्ष में बोल रहे हैं, लेकिन सच्चाई मुलायम सिंह भी जानते हैं.
-महेश चंद्र गुप्ता, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार