ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में सिंगर सुखदीप सिंह ने बांधी समा, गाने सुनकर झूमे दर्शक

एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह पहुंचे. मशहूर गायक सुखदीप सिंह ने अपना गाना 'हाय रे तेरा कोका-कोका' से मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि लोग झूम उठे.

पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह
पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:36 AM IST

एटाः जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी-2020 यानी कि एटा महोत्सव में रविवार रात मशहूर संगीतकार एवं संगीत निर्माता सुखदीप सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने गाने 'हाय रे तेरा कोका-कोका' से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

एटा महोत्सव में परफार्म करते सुखदीप सिंह.

एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी नाइट का आयोजन किया गया था. एटा महोत्सव में धमाल मचाने से पहले संगीतकार सुखदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एटा पहली बार आया हूं. यहां मुझे अच्छा लग रहा है. मैं यह देखना चाहता हूं कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं. प्रयास करूंगा कि अपनी तरफ से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकूं.

पढे़ं- CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी

सुखदीप सिंह जेएनयू में चल रहे विवाद पर कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक होना चाहिए. किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं होना चाहिए. यही सब के लिए अच्छा है. इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर गाना 'हाय रे तेरा कोका-कोका' भी सुनाया.

एटाः जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी-2020 यानी कि एटा महोत्सव में रविवार रात मशहूर संगीतकार एवं संगीत निर्माता सुखदीप सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने गाने 'हाय रे तेरा कोका-कोका' से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

एटा महोत्सव में परफार्म करते सुखदीप सिंह.

एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी नाइट का आयोजन किया गया था. एटा महोत्सव में धमाल मचाने से पहले संगीतकार सुखदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एटा पहली बार आया हूं. यहां मुझे अच्छा लग रहा है. मैं यह देखना चाहता हूं कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं. प्रयास करूंगा कि अपनी तरफ से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकूं.

पढे़ं- CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी

सुखदीप सिंह जेएनयू में चल रहे विवाद पर कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक होना चाहिए. किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं होना चाहिए. यही सब के लिए अच्छा है. इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर गाना 'हाय रे तेरा कोका-कोका' भी सुनाया.

Intro:एटा। जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव में रविवार रात मशहूर संगीतकार एवं संगीत निर्माता सुखदीप सिंह (सुख-ई) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने गाने हाय रे तेरा कोका कोका से जमकर धूम मचाई।


Body:दरअसल एटा महोत्सव में रविवार को पंजाबी नाइट का आयोजन किया गया था। जिसमें मशहूर पंजाबी सिंगर सुखदीप सिंह (सुख-ई) पहुंचे थे। एटा महोत्सव में धमाल मचाने से पहले संगीतकार सुखदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एटा पहली बार आया हूं और मुझे अच्छा लग रहा है। मैं यह देखना चाहता हूं कि लोग मुझे कितना प्यार करते हैं। यहां पर मैं प्रयास करूंगा कि अपनी तरफ से बेहतर परफारमेंस दे सकूं। जो कुछ भी मेरे पास है,वह मैं यहां के लोगों को सुनाऊंगा। नागरिकता संशोधन कानून पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुखदीप सिंह ने कहां की मेरी तो अभी इतनी सोच भी डेवेलप नहीं हुई है कि मैं इस पर बात कर सकूं। वहीं उन्होंने जेएनयू में चल रहे विवाद पर कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक होना चाहिए।मारपीट नहीं होनी चाहिए। किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं होना चाहिए। यही सब के लिए अच्छा है।


Conclusion:इस दौरान उन्होंने अपना मशहूर गाना हाय रे तेरा कोका कोका भी सुनाया। संगीतकार सुखदीप सिंह के मुताबिक जिंदगी सीखने का नाम है।
बाइट: सुखदीप सिंह ( संगीतकार एवं संगीत निर्माता)

वीरेंद्र

8318083764

एटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.