एटाः जिले के रिजोर क्षेत्र में स्थित सराय जवाहर गांव में ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों के डर के पीछे की वजह है एक प्राथमिक विद्यालय है. गांव सराय जवाहरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. ग्रामीणों को डर है कि कहीं उनके बच्चों पर यह भवन न गिर जाए. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से प्राथमिक विद्यालय के भवन को ठीक किए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन जर्जर भवन को न तो तोड़ा जा सका और न ही कोई सुनवाई हुई.
इसे भी पढ़ें- ...कैसे होगा बच्चों का भविष्य उज्ज्वल, जब अयोग्य अध्यापक देंगे शिक्षा
प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन दे रहा हादसे को दावत
जिले के सराय जवाहरपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार कलेक्ट्रेट पर धरना दिया था, लेकिन अधिकारी केवल जर्जर भवन को तोड़कर नई इमारत बनाने की बात करते रहते हैं. ऐसे में ग्रामीणों को बड़े हादसे की आशंका सताती रहती है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर बच्चे खेला करते थे, वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है और जर्जर इमारत पहले की भांति खड़ी हुई है. साथ ही उनका कहना है कि जर्जर भवन तोड़कर भी आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा प्रशासन ने नहीं किया. वहीं एसडीएम नंदलाल ने बेसिक शिक्षा विभाग का मामला बताकर बजट आने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
जर्जर भवन में बच्चे अक्सर खेलते रहते हैं. भवन की दीवारें जगह-जगह से टूटकर खंडहर बन चुकी हैं और दिवारें कभी भी गिर सकती हैं.
-गोपाल सिंह, ग्रामीण