एटा: जिले के रेजुआ गांव में शहीद राजेश यादव की मां से पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर द्वारा रिश्वत मांगे जाने के मामले में जिले के एसडीएम आज जांच करने बैंक पहुंचे.जांच के दौरान एसडीएम नन्दलाल ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की. हालांकि, एसडीएम की जांच में आरोप गलत पाए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
- रेजुआ गांव के रहने वाले शहीद राजेश यादव की मां रामवती ने 10 अप्रैल को बैंक मैनेजर ओम प्रकाश के खिलाफ लिखित शिकायत कर तीन लाख रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
- 8 मई को शहीद राजेश यादव के खाते से तीन लाख के करीब रुपए रामवती के खाते में बैंक द्वारा ट्रांसफर कर दिए गए थे.
- राजेश यादव 6 दिसम्बर 2018 को श्री नगर में शहीद हो गए थे.
- उन्होंने अपनी मां रामवती को अपने खाते में नामनी बनाया था, जिसके चलते इसी साल 4 अप्रैल को रामवती ने पैसा ट्रांसफर करने की बैंक में अर्जी दी थी.
- पैसा न मिलने पर उन्होंने बैंक मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
शहीद की मां को पैसे मिल चुके हैं. उनसे टेलीफोन पर बात हुई है. उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया है. पैरवी करने वाले व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र में क्या लिखा था, इसकी जानकारी होने से रामवती ने इनकार किया है.
-नन्दलाल, एसडीएम, एटा