ETV Bharat / state

एटा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर आयोजन, 3 नॉट 3 राइफल के साथ हुई परेड

यूपी के एटा जिले में पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी जवानों ने थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ भव्य परेड की. वहीं आज का दिन थ्री नॉट थ्री राइफल के लिए अंतिम दिन भी रहा.

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 1:36 PM IST

etv bharat
पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का आयोजन.

एटा: गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिले के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 3 नॉट 3 राइफल को कंधे पर लिए हुए पुलिसकर्मियों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं आज का दिन 3 नॉट 3 राइफल के लिए अंतिम दिन भी रहा. दरअसल 26 जनवरी के बाद 3 नॉट 3 राइफल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश पुलिस नहीं करेगी.

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का आयोजन.

थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ पुलिस ने की परेड
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की पुलिस लाइन में परेड के बाद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी जवानों ने थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ भव्य परेड की है. आज से थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस राइफल का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 नॉट 3 राइफल वर्ष 1860 से लगातार चली आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस में इस राइफल को 1945 में शामिल किया गया थी.

इसे भी पढ़ें- एटाः खानाबदोश जिंदगी जीने पर मजबूर हैं यह महिलाएं

उन्होंने इस राइफल की खासियत बताते हुए कहा कि यह राइफल 2 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली थी, जिसका निशाना बहुत ही अचूक था. इसके अलावा इस राइफल की एक खास बात और थी कि गुत्थम-गुत्थी युद्ध में इस राइफल के ऊपर लगे चाकू का बहुत बढ़िया इस्तेमाल होता था.

नागरिकता संशोधन कानून से किसी को कोई खतरा नहीं
पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिले के डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि देश के कुछ प्रदेशों में असंतुलन की स्थिति चल रही है. सीएए को लेकर लोग भ्रम में है, जो कि देश की एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की आजादी छिन नहीं रही है, बल्कि यह तो नागरिकता देने वाला कानून है.

एटा: गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिले के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 3 नॉट 3 राइफल को कंधे पर लिए हुए पुलिसकर्मियों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं आज का दिन 3 नॉट 3 राइफल के लिए अंतिम दिन भी रहा. दरअसल 26 जनवरी के बाद 3 नॉट 3 राइफल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश पुलिस नहीं करेगी.

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का आयोजन.

थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ पुलिस ने की परेड
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की पुलिस लाइन में परेड के बाद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी जवानों ने थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ भव्य परेड की है. आज से थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस राइफल का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 नॉट 3 राइफल वर्ष 1860 से लगातार चली आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस में इस राइफल को 1945 में शामिल किया गया थी.

इसे भी पढ़ें- एटाः खानाबदोश जिंदगी जीने पर मजबूर हैं यह महिलाएं

उन्होंने इस राइफल की खासियत बताते हुए कहा कि यह राइफल 2 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली थी, जिसका निशाना बहुत ही अचूक था. इसके अलावा इस राइफल की एक खास बात और थी कि गुत्थम-गुत्थी युद्ध में इस राइफल के ऊपर लगे चाकू का बहुत बढ़िया इस्तेमाल होता था.

नागरिकता संशोधन कानून से किसी को कोई खतरा नहीं
पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिले के डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि देश के कुछ प्रदेशों में असंतुलन की स्थिति चल रही है. सीएए को लेकर लोग भ्रम में है, जो कि देश की एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की आजादी छिन नहीं रही है, बल्कि यह तो नागरिकता देने वाला कानून है.

Intro:एटा। 26 जनवरी 2020 यानी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान 3 नॉट 3 राइफल को कंधे पर लिए हुए पुलिसकर्मियों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी। वही आज का दिन 3 नॉट 3 राइफल के लिए अंतिम दिन रहा। 26 जनवरी 2020 के बाद 3 नॉट 3 राइफल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश पुलिस नहीं करेगी।


Body:दरअसल 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की पुलिस लाइन में परेड के बाद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी जवानों ने थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ भव्य परेड की है। आज से थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस राइफल इस्तेमाल होंगी। उन्होंने बताया कि 3 नॉट 3 राइफल वर्ष 1860 से लगातार चली आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में यह 1945 में शामिल की गई थी। उन्होंने इस राइफल की खासियत बताते हुए कहा कि यह राइफल 2 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली थी। और इसका निशाना बहुत ही अचूक था। इसके अलावा इस राइफल की एक खास बात और थी कि गुथ्म गुत्था युद्ध में इस राइफल के ऊपर लगे चाकू का बहुत बढ़िया इस्तेमाल होता था। प्रथम विश्व युद्ध में 3 नॉट 3 राइफल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया था। उन्होंने बताया कि इस राइफल में बहुत सारी विशेषताएं थी। इसका कोई भी पुर्जा खराब हो जाता तो आसानी से एक राइफल से दूसरे राइफल में बदला जा सकता था। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज 3 नॉट 3 राइफल की अंतिम रूप से विदाई समारोह किया जा रहा है।
बाइट: सुनील कुमार सिंह (एसएसपी, एटा)


Conclusion:नागरिकता संशोधन कानून से किसी को कोई खतरा नहीं:डीएम

पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिले के डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि इस समय देश के कुछ प्रदेशों में असंतुलन की स्थिति चल रही है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग भ्रम में है । यह सब अपने देश की एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि जो अभी नागरिकता संशोधन कानून लगा हुआ है। इससे न तो किसी की आजादी छिन रही है और न ही किसी की नागरिकता जा रही है लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है। हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है।
बाइट: सुखलाल भारती ( डीएम, एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.