एटा: जिले के मारहरा स्थित पैठा इलाके में गणेश चतुर्थी महोत्सव में नाटक के दौरान शिव-पार्वती का अभिनय करने वाले कलाकारों ने आपस में शादी कर ली. बता दें कि लंबे समय से रंगमंच पर अभिनय करते करते नरेश और सतवंती को आपस में प्रेम हो गया लेकिन उनका प्रेम समाज को स्वीकार नहीं था.
इसे भी पढे़ं :- गमगीन माहौल में निकला मुहर्रम का जुलूस, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
किरदात निभाते निभाते बन गये पति-पत्नी
जिले के कासगंज के ढोलना निवासी नरेश और सतवंती लंबे समय से रंगमंच पर अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मंच पर अभिनय करने के दौरान जब भी नरेश शिव का किरदार निभाते थे तो उस दौरान पार्वती का किरदार सतवंती ही निभाती थीं. अभिनय के दौरान दोनों में प्रेम हुआ और दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का इरादा बना लिया.
घरवालों के विरोध के कारण सतवंती घर छोड़कर नरेश के साथ चली आईं. जिस पर सतवंती के घरवालों ने नरेश पर कानूनी कार्रवाई भी की लेकिन दोनों ने अपना इरादा नहीं बदला. इन दोनों के प्रेम की खबर जब मंच के अन्य कलाकारों को पता चली तो उन्होंने गणेश चतुर्थी महोत्सव के पंडाल में इन दोनों की शादी करा दी.