एटा: जनपद में पुलिस के सिपाहियों द्वारा गरीब दुकानदारों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. कुछ दिन पूर्व एक सिपाही का एक महिला से जबरन अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया था. उसी बात को लेकर नाराज आरोपी सिपाही ने अपने अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने वाले युवक के मारपीट की.
आरोपी सिपाहियों ने युवक को तब तक पीटा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. इस बात से नाराज दुकानदारों ने कोतवाली नगर का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात करते हुए मामले को शांत कराया. आरोप है कि सिपाही ने पहले अवैध वसूली की और जब उसका वीडियो वायरल हो गया तो पीड़ितों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इतना ही नहीं मामले में एफिडेविट नहीं देने पर आगे भी इसी तरीके से मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
जब एसएससी सुनील कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आरोपी सिपाहियों पर कब तक कार्रवाई होती है और पीड़ितों को न्याय मिल पाता है या नहीं.