एटा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को अलग-अलग तरीकों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को जिले की प्रभारी डीएम डॉक्टर कंचन सरन तथा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने शहर में भ्रमण कर जायजा लिया. प्रभारी डीएम ने इस दौरान शहर के माया पैलेस चौराहे से गुजर रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी दी. लोगों को सामाजिक दूरी तथा मास्क का महत्व समझाया गया.
प्रभारी डीएम डॉक्टर कंचन सरन ने बताया कि जनपद में भ्रमण के दौरान देखा गया कि बहुत से लोग कोविड-19 को लेकर जागरूक नहीं है. लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. जिससे वह खुद को तो खतरे में डाल ही रहे हैं, दूसरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ आज हम लोगों ने मास्क वितरित किया है. साथ ही जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, उनका चालान भी किया गया है. जिससे संदेश जाए कि कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आज जनपद में कई जगह पर चेकिंग की गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रशासन की कोशिश है कि भीड़-भाड़ वाली जगह को सैनिटाइज किया जाए. जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.