एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस की बेरहमी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एटा जिले में फुटपाथ पर रह रहे घुमंतू जाति के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाने से एक दुधमुंहे बच्ची की मौत हो गई है. मामला एटा जिले के अवागढ़ कोतवाली क्षेत्र का है.
पुलिस पर आरोप है कि लाठी लगने से एक दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई है. वहीं पुलिस अधिकारी पिटाई के मामले को नकार रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए मृतक बच्ची के पिता भगवानी ने बताया कि वह आवागढ़ में फुटपाथ पर रह कर परिवार के बच्चे का इलाज करा रहा था. पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने के वक्त एक माह की बच्ची के सिर पर लाठी लगने से उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने लाठियां भांजने की बात को नकार दिया है.
इसे भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन बिल का व्यापक विरोध, सड़कों पर उतरे लोग
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने कहा कि आवागढ़ थाना क्षेत्र में कस्बे के बाहर फुटपाथ पर कुछ घुमंतू जाति के लोग रह रहे थे. क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना ना हो, इसके लिए इन लोगों को यहां से जाने के लिए कहा गया था. इनके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है.