एटा: जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ज्योति होटल में ठंडी रोटी देने के विवाद में दबंग युवकों ने होटल मालिक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल होटल मालिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड का है. बीती रात दो दबंग युवक ज्योति होटल पर खाना लेने पहुंचे थे. तभी ठंडी रोटी देने को लेकर होटल के मालिक अवधेश यादव और दोनों युवकों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने अपनी लाइसेंसी पिस्तल से होटल के मालिक अवधेश यादव को गोली मार दी.
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि होटल मालिक के दाहिने पैर में गोली लगी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल हालत स्थिर है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्तल को भी बरामद कर लिया गया है.