एटा: पुलिस लाइन कंपाउंड में आठ जुलाई को एपीओ नूतन यादव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के सह आरोपी भारत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी धनपाल यादव उर्फ धन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- 10 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
क्या है मामला-दरअसल बीते आठ जुलाई को जलेसर कोर्ट डिवीजन में तैनात एपीओ नूतन यादव की उनके सरकारी आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे ने नूतन यादव के मुंह और सीने पर गोलियां मारी थी, जिससे नूतन यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. एपीओ नूतन यादव आगरा जिले के बरहन गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने गांव के ही धनपाल यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए एटा की सदर कोतवाली में तहरीर दी थी.
नूतन यादव और धनपाल की थी जान पहचान-
बताया जा रहा है कि नूतन यादव और धनपाल की करीब 15 साल पुरानी जान-पहचान थी. नूतन यादव की शादी तय हो गई थी. धनपाल को यह बात रास नहीं आ रही थी. जिस पर धनपाल ने नूतन यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी. आरोपी धनपाल की मदद करने का आरोप उसके साथी भारत सिंह पर लगा है. आरोप है कि भारत सिंह धनपाल को घटना से पहले और घटना के बाद जानकारी मुहैया करा रहा था.
कुछ दिन पहले जलेसर कोर्ट डिवीजन में तैनात एपीओ नूतन यादव की हत्या कर दी गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सह आरोपी भारत सिंह शुरुआत से ही मुख्य आरोपी धनपाल के सम्पर्क में था. भारत सिंह लगातार आरोपी धनपाल को जानकारी मुहैया करा रहा था.
- राहुल कुमार, एडिशनल एसपी, एटा