एटा: नगर कोतवाली के माल खाने से एक पिस्टल गायब हो गई थी. यह पहली बार नहीं है. जब कोतवाली नगर से पिस्टल गायब हुई हो. इससे पहले भी एक बार पिस्टल गायब हो चुकी है. पिस्टल कब गायब हुई. इसके बारे में सही जानकारी किसी के पास नहीं है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला-
नगर कोतवाली से पिस्टल गायब होने का मामला काफी पुराना है. इससे पहले भी यही पिस्टल कोतवाली नगर से फर्जी तरीके से निकाल ली गई थी. इसके बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पिस्टल बरामद कर लिया था.
बता दे कि कोतवाली नगर के माल खाने से गायब हुई पिस्टल वर्ष 2017 में बरामद हुई थी. 27 फरवरी 2017 को कोतवाली नगर में पुलिस ने एफआईआरदर्ज कर प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी.
जमानत होने के बाद प्रवेश कुमार ने पिस्टल रिलीज कराने को कोर्ट में वाद दायर किया. इस पर कोर्ट ने कोतवाली नगर से आख्या मांगी. आख्या में पुलिस ने कोर्ट को मालखाने पिस्टल होने की सूचना भेज दी. पिस्टल प्रवेश कुमार की ही बताई जा रही है, जो कि कोतवाली में जमा थी.
मामला काफी पुराना है. जांच की जा रही है, इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. देव आनन्द, सीओ सिटी