ETV Bharat / state

एटा: कोतवाली से गायब हुई पिस्टल, पुलिस महकमे में हड़कंप - एटा में कोतवाली से गायब हुई पिस्टल

उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली के माल खाने से एक पिस्टल गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एक पिस्टल इससे पहले भी गायब हो चुकी है.

एटा में कोतवाली से गायब हुई पिस्टल
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:18 PM IST

एटा: नगर कोतवाली के माल खाने से एक पिस्टल गायब हो गई थी. यह पहली बार नहीं है. जब कोतवाली नगर से पिस्टल गायब हुई हो. इससे पहले भी एक बार पिस्टल गायब हो चुकी है. पिस्टल कब गायब हुई. इसके बारे में सही जानकारी किसी के पास नहीं है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं.

एटा में कोतवाली से गायब हुई पिस्टल

क्या है पूरा मामला-
नगर कोतवाली से पिस्टल गायब होने का मामला काफी पुराना है. इससे पहले भी यही पिस्टल कोतवाली नगर से फर्जी तरीके से निकाल ली गई थी. इसके बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पिस्टल बरामद कर लिया था.

बता दे कि कोतवाली नगर के माल खाने से गायब हुई पिस्टल वर्ष 2017 में बरामद हुई थी. 27 फरवरी 2017 को कोतवाली नगर में पुलिस ने एफआईआरदर्ज कर प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी.

जमानत होने के बाद प्रवेश कुमार ने पिस्टल रिलीज कराने को कोर्ट में वाद दायर किया. इस पर कोर्ट ने कोतवाली नगर से आख्या मांगी. आख्या में पुलिस ने कोर्ट को मालखाने पिस्टल होने की सूचना भेज दी. पिस्टल प्रवेश कुमार की ही बताई जा रही है, जो कि कोतवाली में जमा थी.

मामला काफी पुराना है. जांच की जा रही है, इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. देव आनन्द, सीओ सिटी

एटा: नगर कोतवाली के माल खाने से एक पिस्टल गायब हो गई थी. यह पहली बार नहीं है. जब कोतवाली नगर से पिस्टल गायब हुई हो. इससे पहले भी एक बार पिस्टल गायब हो चुकी है. पिस्टल कब गायब हुई. इसके बारे में सही जानकारी किसी के पास नहीं है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं.

एटा में कोतवाली से गायब हुई पिस्टल

क्या है पूरा मामला-
नगर कोतवाली से पिस्टल गायब होने का मामला काफी पुराना है. इससे पहले भी यही पिस्टल कोतवाली नगर से फर्जी तरीके से निकाल ली गई थी. इसके बाद पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पिस्टल बरामद कर लिया था.

बता दे कि कोतवाली नगर के माल खाने से गायब हुई पिस्टल वर्ष 2017 में बरामद हुई थी. 27 फरवरी 2017 को कोतवाली नगर में पुलिस ने एफआईआरदर्ज कर प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी.

जमानत होने के बाद प्रवेश कुमार ने पिस्टल रिलीज कराने को कोर्ट में वाद दायर किया. इस पर कोर्ट ने कोतवाली नगर से आख्या मांगी. आख्या में पुलिस ने कोर्ट को मालखाने पिस्टल होने की सूचना भेज दी. पिस्टल प्रवेश कुमार की ही बताई जा रही है, जो कि कोतवाली में जमा थी.

मामला काफी पुराना है. जांच की जा रही है, इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. देव आनन्द, सीओ सिटी

Intro:एटा के नगर कोतवाली के माल खाने से एक पिस्टल गायब हो गई है। यह पहली बार नहीं है। जब कोतवाली नगर से पिस्टल गायब हुई हो। इससे पहले भी एक बार यह पिस्टल गायब हो चुकी है। पिस्टल कब गायब हुई । इसके बारे में सही जानकारी किसी के पास नहीं है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। अधिकारी जांच कराने की बात कर रहे हैं।


Body:नगर कोतवाली से पिस्टल गायब होने का मामला काफी पुराना बताया जा रहा है। दरअसल इससे पहले भी यही पिस्टल कोतवाली नगर से फर्जी तरीके से निकाल ली गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी वाड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पिस्टल बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर के माल खाने से गायब हुई पिस्टल वर्ष 2017 में बरामद हुई थी । 27 फरवरी 2017 को कोतवाली नगर में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर प्रवेश कुमार नाम के व्यक्ति गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी। जमानत होने के बाद प्रवेश कुमार ने पिस्टल रिलीज कराने को कोर्ट में वाद दायर किया। इस पर कोर्ट ने कोतवाली नगर से आख्या मांगी। आख्या में पुलिस ने कोर्ट को मालखाने पिस्टल होने की सूचना भेज दी। पिस्टल प्रवेश कुमार की ही बताई जा रही है। जो कि कोतवाली में जमा थी।


Conclusion:लेकिन असल में पिस्टल कोतवाली में है ही नहीं। इस मामले में सीओ सिटी डॉक्टर देवा आनन्द के मुताबिक मामला पुराना है। जांच की जा रही है इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:डॉ देव आनन्द (सीओ सिटी,एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.