एटा: जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित छछेना गांव के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा शुक्रवार शाम गिर गया. दरअसल जिस समय हाइड्रा मशीन से गाटर जोड़ने का काम हो रहा था उसी समय यह हादसा हो गया. ब्रिज का हिस्सा गिरने से हाइड्रा मशीन चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रहा मैक्स पिकअप भी गाटर के नीचे दब गई. इस दौरान मैक्स पिकअप में बैठे दो लोग भी उसके नीचे दब गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
शुक्रवार की शाम को हुए इस हादसे की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. हाइड्रा के ड्राइवर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. ड्राइवर का नाम मनदीप बताया जा रहा है. इसके अलावा इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया गया है.
इस ओवर ब्रिज का निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा था. डीएम सुखलाल भारती ने इस हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा उन्होंने एफआईआर दर्ज कराकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. उन्होंने बताया है कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना जारी था. मामले की जांच कराई जाएगी.
डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है . दोनों के क्रेन के माध्यम से दोनों की डेड बॉडी निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया गई है. जिन लोगों की इसमें मौत हो गई है उनके नाम जमीन होगी तो किसान बीमा योजना के तहत और पारिवारिक लाभ योजना के तहत उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.