एटाः ज़िले में 15 दिनों पूर्व छात्रा के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने ढांढस बंधाया कि पुलिस से उन्होंने बात की है. दोषी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. इस मौके पर उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा. कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद पार्टियां भिखारियों की तरह भीख मांगने लगतीं हैं.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा की इतना बड़ा प्रदेश है, 25 करोड़ आबादी है. भगवान श्रीराम के जमाने में भी छिटपुट घटनाएं हो जातीं थीं. बड़ा प्रदेश है अगर कोई घटना घटित होती है तो तत्काल पुलिस की टीमें एक्शन में आती है और कार्य करतीं है. एटा की घटना में भी पुलिस की पांच पांच टीमें कार्य कर रही हैं. कप्तान ने मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है.
जातिगत जनगणना के सवाल पर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा की वह 20 साल से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. विपक्ष पर हमलावर राजभर ने कहा की जो आज चिल्ला रहे है चाहे वह सपा के नेता हो या कांग्रेस के या बसपा के नेता, हम तो 20 साल से चिल्ला रहे हैं जो ये लोग आज चिल्ला रहे हैं. जब ये सत्ता में रहते है तब ये जातिगत जनगणना की बात नही करते, जब ये विपक्ष में होते है तो भीख मांगते है भिखारियों की तरह. सत्ता में रहते हुए पावर का इस्तेमाल करते हुए क्यों नहीं जातिगत जनगणना करवाई, अब ये भीख मांग रहे हैं.
इंडिया गठबंधन को लेकर ओपी राजभर बोले कि यह ईस्ट इंडिया कंपनी है. गठबंधन में अलग अलग मिजाज के लोग हैं. कुछ दिन के बाद यह गठबंधन समाप्त हो जाएगा. साथ ही कहा कि घोषी उपचुनाव को सपाइयों ने अखिलेश यादव बनाम ओपी राजभर बना दिया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओपी राजभर का कद कितना बढ़ा है.
वहीं, शिवपाल यादव के बयानों को लेक ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव बड़े नेता हैं. जमीनी नेता हैं. उनके साथ अन्याय हुआ है, जब अन्याय हुआ तो उन्होंने सपा से नाराज़ कार्यकर्ताओं के साथ प्रगतिशील पार्टी बनाई जब पार्टी नही चला सके तो सपा में विलय कर दिया. हम लोग जनता के बीच के लोग है, जनता के बीच जाकर कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने किया खुलासा, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात
ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर का बयान, 2027 में होगा बड़ा खेला