एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला सोमवार रात का है, जहां बदमाशों ने एक मोबाइल के दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया. दुकानदार ने आरोप लगाया है कि 2 बदमाशों ने तमंचे के बल पर 2 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना दुकान बंद करने के समय की बताई जा रही है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
दरअसल, सचिन गुप्ता की जिला मुख्यालय के दास मार्केट में एक मोबाइल की दुकान है. सोमवार रात जब वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे, उसी दौरान दो शख्स उनके दुकान के अंदर घुसे और मोबाइल दिखाने को कहा. इस पर दुकानदार सचिन गुप्ता ने समय कम होने का कारण बताकर मोबाइल दिखाने से मना कर दिया. इतने पर ही बदमाशों ने हाथ में तमंचा लिया और दुकानदार सचिन गुप्ता पर तान दिया. बदमाशों ने सचिन को दुकान में रखे रुपये देने को कहा. ऐसा न करने पर गोली मार देने की धमकी दी. तमंचा देखकर सचिन ने दुकान में रखे करीब 2 लाख रुपये बदमाशों को थमा दिए.
रुपये मिलते ही बदमाश मौके से फरार हो गए. दुकानदार ने उसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी ओपी सिंह, एएसपी क्राइम राहुल कुमार, सीओ सिटी राजकुमार सिंह, नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. सीओ सिटी राजकुमार सिंह के मुताबिक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.