एटा: जिले में फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता तक लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं. वह किस तरह अपील करेंगे, उनकी आवाज में मिमिक्री आर्टिस्ट अभिषेक शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया. मिमिक्री आर्टिस्ट अभिषेक शर्मा विभिन्न सिनेमा कलाकारों और नेताओं की आवाज निकालने में माहिर हैं. वह जिले में होने वाले एटा महोत्सव और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेताओं और अभिनेताओं की मिमिक्री करते रहते हैं.
रुपहले पर्दे के मशहूर कलाकार जैसे नाना पाटेकर, शाहरुख खान, शक्ति कपूर और गुलशन ग्रोवर से लेकर राजनीतिक अखाड़े के मझे खिलाड़ी मुलायम सिंह यादव और मोदी की आवाज में मिमिक्री कर अभिषेक शर्मा ने मतदान के लिए अपील की. सबसे पहले अभिषेक शर्मा ने नाना पाटेकर की आवाज में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा वोट डालो-वोट डालो, वोट डालोगे तभी तो सरकार बनाओगे, अपने घरों में बैठे रहोगे तो कुछ नहीं होगा... इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की आवाज में आप सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए, यह त्योहार है लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व...
साथ ही उन्होंने शक्ति कपूर की आवाज में वोट करने की अपील की. इसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव की मिमिक्री की. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए वोट सब को देना है. अब जाओ वोट डालो हम न कह रहे हमको दो... इसके बाद अभिषेक ने नरेंद्र मोदी की आवाज में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.