ETV Bharat / state

एटा: खेत की मेड़ के लिए दो पक्षों में मारपीट, घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम - थाना जसरथपुर

यूपी के एटा में 1 सितंबर को थाना जसरथपुर क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांंच शुरू कर दी है.

मृतक की शव के पास रोते परिजन.
मृतक की शव के पास रोते परिजन.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:37 PM IST

एटा: 1 सितंबर को थाना जसरथपुर स्थित गांव वलीपुरा में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक संतोष कुमार (60 वर्षीय) को गंभीर चोटें आई थीं. उसे आगरा में भर्ती कराया गया था. परिजन बुजुर्ग का शव लेकर गांव पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

  • खेत की मेड़ पर दोनों पक्षों में लंबे समय से चल रहा था विवाद
  • 1 सितंबर को दोनों पक्षों में हुई मारपीट में घायल हुआ था बुजुर्ग
  • गुरुवार को इलाज के दौरान तोड़ा दम

जसरथपुर थाना क्षेत्र स्थित वलीपुरा गांव में 1 सितंबर को खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. गांव निवासी अनिल कुमार ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहा था. इसी बीच सुबोध कुमार तथा कमलेश ने अपना ट्रैक्टर लगाकर अनिल का रास्ता रोक लिया. दोनों पक्षों में विवाद लंबे समय से चला रहा था, लेकिन ट्रैक्टर से रास्ता रोके जाने के बाद अनिल के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुबोध कुमार, कमलेश तथा रणवीर ने मिलकर संतोष कुमार की पिटाई कर दी. इससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संतोष को आनन-फानन में अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से इलाज के लिए मरीज को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. गुरुवार को संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मारपीट के दौरान चोटें दोनों पक्षों को आई थीं, लेकिन जिसको गंभीर चोट आई थी, उनकी आज मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अजय कुमार, सीओ, अलीगंज

एटा: 1 सितंबर को थाना जसरथपुर स्थित गांव वलीपुरा में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक संतोष कुमार (60 वर्षीय) को गंभीर चोटें आई थीं. उसे आगरा में भर्ती कराया गया था. परिजन बुजुर्ग का शव लेकर गांव पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

  • खेत की मेड़ पर दोनों पक्षों में लंबे समय से चल रहा था विवाद
  • 1 सितंबर को दोनों पक्षों में हुई मारपीट में घायल हुआ था बुजुर्ग
  • गुरुवार को इलाज के दौरान तोड़ा दम

जसरथपुर थाना क्षेत्र स्थित वलीपुरा गांव में 1 सितंबर को खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. गांव निवासी अनिल कुमार ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहा था. इसी बीच सुबोध कुमार तथा कमलेश ने अपना ट्रैक्टर लगाकर अनिल का रास्ता रोक लिया. दोनों पक्षों में विवाद लंबे समय से चला रहा था, लेकिन ट्रैक्टर से रास्ता रोके जाने के बाद अनिल के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुबोध कुमार, कमलेश तथा रणवीर ने मिलकर संतोष कुमार की पिटाई कर दी. इससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संतोष को आनन-फानन में अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से इलाज के लिए मरीज को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. गुरुवार को संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मारपीट के दौरान चोटें दोनों पक्षों को आई थीं, लेकिन जिसको गंभीर चोट आई थी, उनकी आज मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अजय कुमार, सीओ, अलीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.