एटा : आवागढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक युवक को टक्कर मार दी. उसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव सेंनुआ में पहुंची, नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. सड़क जाम खुलवाने पहुंचे जलेश्वर सीओ ने जैसे ही ग्रामीणों को हटने के लिए कहा ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने सीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से लोगों ने हाथापाई भी की है.
सेंनुआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बलबीर होली मनाने अवागढ़ गया हुआ था. इसी दौरान एटा-आगरा रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बलवीर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सीओ की गाड़ी को फूंका
इधर जैसे ही गांव वालों को बलवीर की मौत की सूचना मिली, वह भड़क गए और उन्होंने एटा-आगरा मार्ग को जाम कर दिया. इतना ही नहीं आने जाने वाली गाड़ियों पर पथराव भी करने लगे. सड़क जाम करने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, जलेसर सीओ श्रीनिवास मौके पर पहुंचे. वह नाराज ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए थे, तभी उसमें से कुछ अराजक तत्वों ने उन पर पथराव कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस उपद्रवियों को कर रही है गिरफ्तार
इतना ही नहीं, उन लोगों ने सीओ की गाड़ी में आग भी लगा दी. पुलिस के साथ मारपीट व सीओ की गाड़ी में आग लगाने की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल समेत पीएससी की कंपनी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. मृतक के भाई नरवीर की माने तो उन्हें जाम व तोड़फोड़ करने की कोई जानकारी नहीं है.