एटाः जिले की अलीगंज व सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सूबे के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में दस मार्च के बाद बुलडोजर की रफ्तार बढ़ेगी.
एटा जिले में भी तृतीय चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसी कड़ी में मंगलवार को एटा जिले में सूबे के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अलग-अलग दो विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित किया. अलीगंज विधानसभा के लिए उन्होंने डीएवी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से गुंडों बदमाशों का शासन रहा है. 2017 में आपने मिलकर भाजपा को जिताया और गुंडा राज्य खत्म हुआ. उन्होंने 2017 में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.
वहीं जिले की सदर विधानसभा के राम लीला ग्राउंड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जिले मारहरा विधानसभा, सदर विधानसभा, और जलेसर विधानसभा के मतदाताओं को साधने के लिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वह बोले, यह वहीं मैदान है जहां अखिलेश यादव 2 दिन पहले आये थे, जहां गुडों ने पत्रकारों को पीटा था. वह अपनी अपनी हार से बौखला गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप