एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अवैध असलाह बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में कुटीर उद्योग की तर्ज पर अवैध हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है. 10 मार्च की देर रात जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत काली नदी के किनारे लालपुर गांव के पास कोतवाली देहात पुलिस और जिले की स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी की.
इस दौरान पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तमंचा बनाने वाले अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने व अधबने असलाहों का जखीरा बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ललित पुत्र रामकिसन और ईश्वर अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी परौली सुहागपुर जैथरा के पास से 19 बने और 7 तमंचे तमंचों के साथ कारतूस और कारतूस के खोखे सहित असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए.
प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन लोगों के लाइसेंसी असलाह जमा करा रहा है. लेकिन, अवैध असलाहे का धड़ल्ले से जारी है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा बनाने वाले दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. इनका एक संगठित गिरोह है, यह लोग पहले से भी कई बार जेल जा चुके हैं.