ETV Bharat / state

एटाः वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने मनाई होली, कहा अब यहीं अच्छा लगता है - एटा

एटा जिले में स्थित श्याम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने हर्षोल्लास के साथ होली के त्योहार को मनाया. बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्योहार मनाया.

बुजुर्गों ने मनाई होली
बुजुर्गों ने मनाई होली
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 5:36 PM IST

एटाः जिले के सकीट क्षेत्र स्थित श्याम वृद्धाश्रम में मंगलवार को बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया. अपनों से दूर इन बुजुर्गों के मन मे एक टीस जरूर थी, लेकिन वह इस बात का किसी को एहसास नहीं होने दे रहे थे.

होली के पर्व पर गीत-संगीत का आनंद ले रहे यह बुजुर्ग हर त्योहार को कुछ इसी तरह आपस में मिलजुल कर मनाते हैं. भरा पूरा परिवार होने के बाद भी अपनों की उपेक्षा का शिकार हो चुके यह सभी अब एक दूसरे का सुख-दुख वृद्धाश्रम में रहकर बांटते हैं. इन बुजुर्गों का मन भी अब एक-दूसरे से अलग होकर नहीं लगता.

बुजुर्गों ने मनाई होली.

पढ़ें- देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो व तस्वीरें

बुजुर्ग बदाम श्री बताती हैं कि उनका काफी बड़ा परिवार है. लेकिन अब उन्हें कोई नहीं पूछता, परिवार के लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है. अब उन्हें वृद्धाश्रम में ही अच्छा लगता है. इसी आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग गिरी सिंह बताते हैं कि पूरा परिवार हैं, बच्चे हैं, भाई हैं. गांव भी आश्रम के पास ही है, लेकिन वह अब घर नहीं जाते. यहीं पर उन्हें अच्छा लगता है.

केयर टेकर विनीता उपाध्याय ने बताया कि इन बुजुर्गों का ध्यान भी बच्चों की तरह रखना पड़ता हैं. जरा सी चूक हो जाए तो, यह आपस में ही झगड़ जाते हैं. इनकी देखभाल में त्योहार हो या आम दिन बस लगे रहना पड़ता है. विनीता उपाध्याय भी इस परिवार का एक हिस्सा बन चुकी हैं.

एटाः जिले के सकीट क्षेत्र स्थित श्याम वृद्धाश्रम में मंगलवार को बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया. अपनों से दूर इन बुजुर्गों के मन मे एक टीस जरूर थी, लेकिन वह इस बात का किसी को एहसास नहीं होने दे रहे थे.

होली के पर्व पर गीत-संगीत का आनंद ले रहे यह बुजुर्ग हर त्योहार को कुछ इसी तरह आपस में मिलजुल कर मनाते हैं. भरा पूरा परिवार होने के बाद भी अपनों की उपेक्षा का शिकार हो चुके यह सभी अब एक दूसरे का सुख-दुख वृद्धाश्रम में रहकर बांटते हैं. इन बुजुर्गों का मन भी अब एक-दूसरे से अलग होकर नहीं लगता.

बुजुर्गों ने मनाई होली.

पढ़ें- देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो व तस्वीरें

बुजुर्ग बदाम श्री बताती हैं कि उनका काफी बड़ा परिवार है. लेकिन अब उन्हें कोई नहीं पूछता, परिवार के लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है. अब उन्हें वृद्धाश्रम में ही अच्छा लगता है. इसी आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग गिरी सिंह बताते हैं कि पूरा परिवार हैं, बच्चे हैं, भाई हैं. गांव भी आश्रम के पास ही है, लेकिन वह अब घर नहीं जाते. यहीं पर उन्हें अच्छा लगता है.

केयर टेकर विनीता उपाध्याय ने बताया कि इन बुजुर्गों का ध्यान भी बच्चों की तरह रखना पड़ता हैं. जरा सी चूक हो जाए तो, यह आपस में ही झगड़ जाते हैं. इनकी देखभाल में त्योहार हो या आम दिन बस लगे रहना पड़ता है. विनीता उपाध्याय भी इस परिवार का एक हिस्सा बन चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.