ETV Bharat / state

एटा: जान पर खेलकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहें स्वास्थ्यकर्मी - etah district hospital

यूपी के एटा में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान पर खेलकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल में जिस जगह सामान्य मरीजों के खून की जांच होती है, वहां पर बगल के कमरे में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचते हैं. इस तरह के खतरों से यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

etv bharat
बूथ.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:48 PM IST

एटा: जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल में जिस जगह सामान्य मरीजों के खून की जांच होती है, वहां पर बगल के कमरे में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचते हैं. इसमें कई लोग पॉजिटिव भी निकलते हैं. वे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते हैं. अभी कुछ दिन पूर्व भी एक शख्स की कोरोना वायरस जांच अस्पताल में हुई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बताया यह जा रहा है कि संक्रमित शख्स इलाज के लिए सीएमओ कार्यालय को फोन करता रहा. जवाब न मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंच गया. इस तरह के खतरों से यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

जानकारी देते सीएमएस.

दरअसल जिला अस्पताल में सामान्य मरीजों से अलग कोरोना वायरस जांच के लिए जो जगह निर्धारित की गई थी, वहां पर अभी जांच नहीं हो पा रही है. मौजूदा समय में जिस जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, वहां पर सामान्य मरीज भी खून की जांच कराने पहुंचते हैं. अंतर सिर्फ इतना होता है कि सामान्य मरीजों की खून की जांच दूसरे कमरे में होती है और कोरोना मरीजों की जांच दूसरे कमरे में. वहीं जांच से पहले कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचे लोग और सामान्य मरीज एक साथ एक बरामदे में ही इकट्ठा होते हैं. बरामदे में सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नहीं होती है. कुल मिलाकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मी औक चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल के मुताबिक कोरोना वायरस जांच के लिए अस्पताल परिसर में अलग से व्यवस्था की गई है. मौजूदा समय में दोनों जगहों पर जांच होती है. कोरोना वायरस की जांच अलग कमरे में होती है, जबकि सामान्य मरीजों की जांच अलग कमरे में होती है. जिस जगह पर जांच होती है, वहां पर दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जाता है. उन्होंने बताया कि मैन पावर कम होने के बाद भी दूसरी जगह (बूथ) पर जांच होती है.

दंत क्लीनिक के सामने लगा है बूथ
अस्पताल परिसर में बने दंत ओपीडी के सामने एक बूथ बनाया गया है. बूथ के अंदर से स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन वह अक्सर बंद रहता है. उसमें ताला पड़ा दिखाई पड़ता है. लोग बताते हैं कि यहां पर कभी कभार ही जांच होती है. अक्सर जहां पर अन्य जांचे होती हैं, उसी कमरे के बगल में कोरोना वायरस की भी जांच की जाती है.

एटा: जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम मे डालकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल में जिस जगह सामान्य मरीजों के खून की जांच होती है, वहां पर बगल के कमरे में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचते हैं. इसमें कई लोग पॉजिटिव भी निकलते हैं. वे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते हैं. अभी कुछ दिन पूर्व भी एक शख्स की कोरोना वायरस जांच अस्पताल में हुई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बताया यह जा रहा है कि संक्रमित शख्स इलाज के लिए सीएमओ कार्यालय को फोन करता रहा. जवाब न मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंच गया. इस तरह के खतरों से यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

जानकारी देते सीएमएस.

दरअसल जिला अस्पताल में सामान्य मरीजों से अलग कोरोना वायरस जांच के लिए जो जगह निर्धारित की गई थी, वहां पर अभी जांच नहीं हो पा रही है. मौजूदा समय में जिस जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, वहां पर सामान्य मरीज भी खून की जांच कराने पहुंचते हैं. अंतर सिर्फ इतना होता है कि सामान्य मरीजों की खून की जांच दूसरे कमरे में होती है और कोरोना मरीजों की जांच दूसरे कमरे में. वहीं जांच से पहले कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचे लोग और सामान्य मरीज एक साथ एक बरामदे में ही इकट्ठा होते हैं. बरामदे में सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नहीं होती है. कुल मिलाकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मी औक चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल के मुताबिक कोरोना वायरस जांच के लिए अस्पताल परिसर में अलग से व्यवस्था की गई है. मौजूदा समय में दोनों जगहों पर जांच होती है. कोरोना वायरस की जांच अलग कमरे में होती है, जबकि सामान्य मरीजों की जांच अलग कमरे में होती है. जिस जगह पर जांच होती है, वहां पर दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जाता है. उन्होंने बताया कि मैन पावर कम होने के बाद भी दूसरी जगह (बूथ) पर जांच होती है.

दंत क्लीनिक के सामने लगा है बूथ
अस्पताल परिसर में बने दंत ओपीडी के सामने एक बूथ बनाया गया है. बूथ के अंदर से स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन वह अक्सर बंद रहता है. उसमें ताला पड़ा दिखाई पड़ता है. लोग बताते हैं कि यहां पर कभी कभार ही जांच होती है. अक्सर जहां पर अन्य जांचे होती हैं, उसी कमरे के बगल में कोरोना वायरस की भी जांच की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.