एटाः जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा ने पांच लड़कों पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में इसकी तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
छात्रा का आरोप है कि बीती चार नवंबर की रात को पांच लड़कों ने उसे दबोच लिया. उसने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अन्य ने छेड़छाड़ की. पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा को परिजन थाने ले गए. वहां छात्रा ने पुलिस के सामने आपबीती बताई. साथ ही पांच लड़कों के खिलाफ तहरीर भी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
इस मामले में अलीगंज के कोतवाली प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि मामला चार नवंबर की रात का है. सुबह एक परिवार आया था जिसने तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस लगातार दबिश दे रही है.