एटा: जिले के अवागढ़ थाने से बीते 21 अगस्त को गायब हुई एक नाबालिक लड़की हरियाणा में मिली है. इस दौरान नाबालिक लड़की के साथ आरोपी युवक भी था. दोनों को पुलिस टीम वापस एटा लेकर आ रही है.
बीते 21 अगस्त को अवागढ़ थाने के अंदर से खेड़िया ताज गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी गायब हो गई थी. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी थाने पर पहुंचे थे और उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था.
यह था मामला
दरअसल, 14 अगस्त के दिन आवागढ़ थाना क्षेत्र के खेड़िया ताज गांव की 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को थाना सकरौली के राजपुर निवासी लव कुश पर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा था. 17 अगस्त को किशोरी के मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. बताया जा रहा था कि इस दौरान आरोपी युवक का चाचा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया था, लेकिन पुलिस ने बाद में आरोपी युवक के चाचा को छोड़ दिया था, जबकि नाबालिग लड़की थाने पर थी. नाबालिग लड़की की सुरक्षा में एक महिला पुलिसकर्मी लगी हुई थी, लेकिन बीते 21 अगस्त की सुबह नाबालिग लड़की अचानक से थाने से गायब हो गई थी.
पुलिस की 7 टीमें कर रहीं थीं लड़की की तलाश
थाने से गायब हुई नाबालिग लड़की की तलाश में सर्विलांस टीम के साथ ही पुलिस की 7 टीमें जुटी हुई थी. इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी आवागढ़ थाने पर डेरा जमा रखा था. जैसे ही पुलिस टीम को लड़की के हरियाणा में होने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस की टीमें हरियाणा स्थित गुरुग्राम के लिए रवाना हो गईं.
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
नाबालिग लड़की के थाने से गायब होने के मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था, उनमें दो इंस्पेक्टर, एक विवेचक और लड़की की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी शामिल है. आरोपी से संबंध रखने वाले 10 लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.