एटा: मामला जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के एटा-फर्रुखाबाद बॉर्डर के पास का है. जहां खेतों से होकर जा रही सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा. इसी बीच डीएम सुखलाल भारती भी मौका-ए वारदात पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए.
दरअसल, नयागांव थाना क्षेत्र के नाली गांव के पास एटा-फर्रुखाबाद बॉर्डर पर खेतों से होकर जा रही सड़क को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्ष अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं. मामला दो जनपदों की सीमा पर होने के चलते और भी गंभीर हो गया.
देखते ही देखते दोनों तरफ से दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस बीच घटना में एक युवक के घायल होने की भी सूचना मिली है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- एटा: ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल