एटा: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के करीबी और सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. रामेश्वर सिंह ने विधान परिषद के सभापति के भतीजे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
- सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव अपने भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह के साथ एटा के प्रेम नगर आवास पर रहते हैं.
- शुक्रवार देर शाम हाथ में पिस्तौल लहराते दो बदमाशों ने उनके घर पहुंचकर फायरिंग कर दी.
- दो राउंड फायर करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- घटना के वक्त रामेश्वर सिंह के घर कोई मौजूद नहीं था.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
- रामेश्वर सिंह की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
विधान परिषद के सभापति रमेश यादव का भतीजा मोहित यादव हमारे भाई व छोटे बच्चों की हत्या करने आया था लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई घर पर मौजूद नहीं था.
-रामेश्वर यादव, पूर्व विधायक
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.
-डॉ. देव आनंद, सीओ सिटी