एटा: जिले में मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य समेत परिवार के 6 लोगों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है.
यूपी के एटा जिले के कद्दावर सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह और अलीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व के दिनों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके भाई रामेश्वर सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इसके विरोध में सपा नेता हाईकोर्ट पहुंचे थे.
हाईकोर्ट से भी सपा नेताओं को कोई राहत न मिल सकी. ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) के इन करीबी नेताओं की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रहीं हैं. गौरतलब है कि जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा नेताओं के परिजनों की ओर से पट्टे की भूमि पर कब्जा कर ईंट-भट्टा और कोल्ड स्टोर की चाहर दीवारी तालाब की भूमि पर बनाई गई थी. इसे प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा दिया था.
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही, काम-धंधे ठप
भूमि को जमीदार विनाश अधिनियम के तहत राज्य सरकार में निहित कर दिया गया था. पूर्व के दिनों में 35 बीघा सार्वजनिक ग्राम समाज की भूमि को उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह (Sub Collector Aliganj Manvendra Singh) और तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार सिंह (Tehsildar Aliganj Rakesh Kumar Singh) के नेतृत्व में एंटी भूमाफिया कानून (anti land mafia law) के तहत कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त करा दिया गया था.
इसी मामले में 6 मई को मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी (District Panchayat President Rekha Devi) (जो कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी हैं), पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की पत्नी राममूर्ति देवी, भाभी, जिला पंचायत सदस्य विक्रांत यादव सहित अमनेश यादव के विरूद्ध जैथरा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल शिवा सक्सेना की लिखित तहरीर पर सपा नेता सहित 6 लोगों पर एटा जिले के जैथरा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप