ETV Bharat / state

एटा: लॉकडाउन में युवक ने सिपाही से की बदसलूकी, FIR दर्ज - कोरोना वायरस ताजा समाचार

यूपी के एटा जिले में सिपाही से गलत व्यवहार एक युवक पर भारी पड़ गया. युवक ने टोकने पर ही सिपाही की कॉलर पकड़ ली और अभद्र भाषा बोलने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोप युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए. सिपाही ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई है.

एटा ताजा समाचार
युवक ने सिपाही से की अभद्रता, FIR दर्ज
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:17 AM IST

एटा: कोरोना वायरस के चलते जनपद में चल रहे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने युवक को टोका जो उसे नागवार गुजरा. आरोप है कि सिपाही के पूछने मात्र से युवक भड़क गया और उसने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया. इससे सिपाही के वर्दी के बटन भी टूट गए. हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को पकड़कर कोतवाली नगर भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सिपाही के साथ अभद्रता
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वली मोहम्मद चौराहे पर सिपाही सुनील कुमार अपने साथी हरिओम के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान चौराहे पर सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे एक युवक पुलिस को गालियां देते हुए जा रहा था. युवक का नाम प्रमोद बताया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान युवक को सड़क पर घूमते देख पुलिसकर्मियों ने जब रोका, तो युवक आग बबूला हो उठा.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

सिपाही ने युवक पर दर्ज कराया मुकदमा
आरोप है कि युवक ने सिपाही सुनील कुमार के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिससे सुनील कुमार के वर्दी के बटन भी टूट गए. इसी बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली नगर भेजा है. आरोपी युवक प्रमोद कटरा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में सिपाही सुनील कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

एटा: कोरोना वायरस के चलते जनपद में चल रहे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने युवक को टोका जो उसे नागवार गुजरा. आरोप है कि सिपाही के पूछने मात्र से युवक भड़क गया और उसने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया. इससे सिपाही के वर्दी के बटन भी टूट गए. हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को पकड़कर कोतवाली नगर भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सिपाही के साथ अभद्रता
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वली मोहम्मद चौराहे पर सिपाही सुनील कुमार अपने साथी हरिओम के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान चौराहे पर सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे एक युवक पुलिस को गालियां देते हुए जा रहा था. युवक का नाम प्रमोद बताया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान युवक को सड़क पर घूमते देख पुलिसकर्मियों ने जब रोका, तो युवक आग बबूला हो उठा.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

सिपाही ने युवक पर दर्ज कराया मुकदमा
आरोप है कि युवक ने सिपाही सुनील कुमार के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जिससे सुनील कुमार के वर्दी के बटन भी टूट गए. इसी बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली नगर भेजा है. आरोपी युवक प्रमोद कटरा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में सिपाही सुनील कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.