ETV Bharat / state

एटा: पेड़ काट रहे दबंगों ने वन विभाग के दरोगा से की मारपीट, गिरफ्तार - etah latest news

एटा जिले के जलेसर क्षेत्र कस्बे के अंतर्गत नगला धनी में पेड़ों की कटाई रोकने गई वन विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वन विभाग कर्मियों के साथ मारपीट
वन विभाग कर्मियों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:23 PM IST

एटा: जिले के जलेसर क्षेत्र कस्बे से महज 1 किलोमीटर दूर नगला धनी में पेड़ों की कटाई रोकना वन विभाग की टीम को महंगा पड़ गया. पेड़ काट रहे दबंगों ने वन विभाग की टीम के साथ पहले अभद्रता की फिर मारपीट. इतना ही नहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आया है.

मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक नगला धनी गांव में शमीम और नसीम हरे पेड़ काट रहे थे. पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के दरोगा शेर सिंह दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. दरोगा शेर सिंह ने पेड़ काट रहे लोगों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इसी बात से शमीम और नसीम भड़क गए और उन्होंने दरोगा शेर सिंह समेत दोनों सिपाहियों से मारपीट की.

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस ने जब मामला शांत करने की कोशिश की. उसके बाद दबंगों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और पुलिस टीम से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों दबंग शमीम और नसीम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि जलेसर सीओ रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ मारपीट तथा अभद्रता जैसी घटना से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने भी समीम और नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की बात पर मुहर लगा दी है.

एटा: जिले के जलेसर क्षेत्र कस्बे से महज 1 किलोमीटर दूर नगला धनी में पेड़ों की कटाई रोकना वन विभाग की टीम को महंगा पड़ गया. पेड़ काट रहे दबंगों ने वन विभाग की टीम के साथ पहले अभद्रता की फिर मारपीट. इतना ही नहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता का मामला सामने आया है.

मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक नगला धनी गांव में शमीम और नसीम हरे पेड़ काट रहे थे. पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के दरोगा शेर सिंह दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. दरोगा शेर सिंह ने पेड़ काट रहे लोगों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इसी बात से शमीम और नसीम भड़क गए और उन्होंने दरोगा शेर सिंह समेत दोनों सिपाहियों से मारपीट की.

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस ने जब मामला शांत करने की कोशिश की. उसके बाद दबंगों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और पुलिस टीम से भी अभद्रता करनी शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों दबंग शमीम और नसीम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि जलेसर सीओ रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ मारपीट तथा अभद्रता जैसी घटना से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने भी समीम और नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की बात पर मुहर लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.