एटा: जिले में सूदखोरों की वजह से एक किसान ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. 45 वर्षीय किसान ने अपनी जमीन गिरवी रखकर सूदखोरों से ब्याज पर रुपये उधार लिए थे. आरोप है कि रकम अदा करने के बाद भी सूदखोरों ने उसको जमीन के कागजात नहीं लौटाए. सूदखोरों की प्रताड़ना से आहत किसान ने शनिवार को जान दे दी. मृतक की पत्नी ने तीन सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. विसरा सुरक्षित किया गया है.
थाना जैथरा क्षेत्र के गांव उदयपुरा निवासी संतोष कुमार खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे. उन्होंने शनिवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया. इससे उनकी मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
2004 में उधार लिए थे 30 हजार रुपये
किसान की पत्नी शीला देवी ने रविवार को तहरीर देकर वीरेंद्र निवासी कस्बा धुमरी और उसके पुत्र सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उनका आरोप है कि संतोष ने वीरेंद्र से वर्ष 2004 में 30 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे. मृतक के भाई चंद्र शेखर ने बताया कि कर्ज के एवज में दो बीघा जमीन का इकरारनामा मेरे भाई वीरेंद्र ने अपने नाम करा लिया था. संतोष ने सूद सहित 90 हजार रुपये वापस कर दिए थे. इसके बाद भी जमीन के इकरारनामा के कागजात वापस नहीं किए गए. इसको लेकर संतोष परेशान रहने लगे. शीला देवी ने बताया कि पति शनिवार को सूदखोर वीरेंद्र के घर जमीन के कागजात वापस करने की गुहार लगाने गए थे, लेकिन उसने इकरारनामा वापस करने से इनकार कर दिया. इससे आहत पति ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और उनकी मृत्यु हो गई.
एसडीएम ने दी जानकारी
घटना के संबंध में एसडीएम एसपी सिंह ने बताया है कि एक दिन पहले दी गई सूचना में कोई आरोप नहीं लगाए गए थे. अब तहरीर दी गई है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच में तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-अब्दुल हक ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाजों से किया वृद्ध का अंतिम संस्कार