एटा: पुलिस की लापरवाही के चलते एटा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. FIR दर्ज करने में ही पुलिस को कई दिन लग जाते हैं. इस बार मामला जिले के एक डॉक्टर से जुड़ा है. एक दबंग ने डॉक्टर से फोन पर मैसेज कर 2 लाख की रंगदारी मांगी है. तहरीर देने के 5 दिन बाद पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.
देहात कोतवाली के गंगानगर निवासी डॉक्टर पवन मिश्रा को बीते 10 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मैसेज आता है. पैसे न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है. बताया जा रहा है इससे पहले जनवरी महीने में भी 20 हजार रुपये मांगे जाने का मैसेज आया था. उस समय फर्जी मैसेज समझ कर इस मामले को डॉक्टर पवन मिश्रा ने हल्के में ले लिया था.
डॉक्टर से फोन पर मांगी रंगदारी.
जब दोबारा मैसेज आया तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत 13 फरवरी को देहात कोतवाली में की, लेकिन वहां तैनात मुंशी ने नियमों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने में ही 5 दिन का समय लगा दिया. अब जांच चल रही है. डॉ पवन मिश्रा ने रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने से डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है. घर से निकलने में भी उन्हें डर लगता है.
डॉक्टर पवन मिश्रा के मुताबिक जब बीजेपी सरकार आई थी तो लगा था कि जिले में कानून का राज कायम होगा, लेकिन मौजूदा स्थिति से ऐसा लगता नहीं है. पवन मिश्रा की मानें तो यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में जिला छोड़ना पड़ेगा. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए जल्द ही जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.