एटा : जलेसर विधानसभा में चल रहे मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आई, जिसको प्रशासन ने आनन-फानन में सही कराया. सबसे ज्यादा देर जलेसर के रम्पुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 117 पर ईवीएम खराब रहने से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसके बाद प्रशासन ने नई ईवीएम मशीन मंगाई, तब जाकर मतदान शुरू हो सका.
जलेसर के रामपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा बूथ संख्या 117 पर एक घंटे तक ईवीएम खराब रहने से मतदान बाधित रहा. जब इसकी सूचना बूथ अध्यक्ष द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट को दी गई तो उन्होंने एक घंटे बाद ईवीएम मशीन मतदान केंद्र पर पहुंचाई.
- बताया जा रहा है कि ईवीएम का बटन दबाने पर कई बार बीप की आवाज आती थी, मगर वोटिंग नहीं हो पा रही थी.
- इसके चलते मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं ने इसकी शिकायत वहां मौजूद अधिकारियों से की.
ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी जिसको बदल दिया गया है. अब एक बार फिर मतदान सुचारू रूप से हो रहा है.
-अरुण कुमार, एसडीएम