इटावा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इटावा की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इटावा जनपद में लॉकडाउन के बाद से ही बाहरी लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सभी बॉर्डरों पर एक थाना इंचार्ज को लगाया गया, ताकि जनपद में बाहरी लोग न आ सकें.
बाहरी लोगों के जिले में प्रवेश करने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अब जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने सभी सीमाओं पर एक थाना इंचार्ज की नियुक्ति कर दी है.
जिले में उन्हीं लोगों का प्रवेश हो पाएगा, जिसके पास जिला प्रशासन द्वारा जारी पास होगा. सीमा सील होने के बाद जिलाधिकारी ने जिले की सीमाओं में जाकर निरीक्षण किया और लोगों को वापस भेजने के साथ ही पुलिस को सख्ती से आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया.