एटा: मथुरा में आयोजित बारहवीं अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में एटा पुलिसकर्मियों ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. इस खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है. महिला पुलिसकर्मियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा किया.
- मथुरा में आयोजित बारहवीं अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में एटा से 28 लोगों की टीम शामिल हुई थी.
- इस प्रतियोगिता में कुश्ती कबड्डी बॉक्सिंग एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में एटा की महिला कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा किया
- महिला कुश्ती टीम की कप्तान रेनू की अगुवाई में पारुल, सुषमा यादव , प्रीति चौधरी ,कल्पना, मीनू कुंतल तथा अंजना ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया.
- वहीं रेनू ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती के दौरान अपने विरोधी को चित्त कर गोल्ड पर कब्जा किया.
- इसके अलावा सुषमा यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में तथा मीनू ने 59 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया.
- इसके अलावा गाजियाबाद में हुए अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बलदेव ने 79 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही है.