एटा : पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान मौके से 12 अवैध तमंचों के साथ-साथ भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने एक असलहा तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया.
मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी
- थाना जैथरा पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने परौली गांव में नहर के पास छापेमारी की कार्रवाई की.
- मौके से 12 अवैध तमंचे बरामद करने के साथ ही भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
- पुलिस के अनुसार गिरफ्तार असलहा तस्कर जुगेन्द्र शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है. जनपद में आठ से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले इसके ऊपर दर्ज हैं.
- तस्कर जुगेन्द्र लम्बे समय से असलहों का निर्माण कर जनपद और आस-पास के जिलों में सप्लाई करता था.
- पुलिस तस्कर से पूछताछ कर अवैध असलहों के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.