ETV Bharat / state

Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट, एसओ ने दर्ज कराया मुकदमा - एटा के कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट

यूपी एटा के राजा का रामपुर कोतवाली के हेड मोहर्रिर (मुंशी) नरेंद्र सिंह ने कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट की मूल काॅपी गायब कर दी थी. एसएसपी ने जांच कराने के बाद मुंशी पर मुकदमा दर्ज कराया है. प्रथमदृष्टया यह कृत्य काफी गंभीर है. मुंशी के खिलाफा आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तय है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:34 PM IST

एटा : यूपी के एटा में कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट थाने के मुंशी (हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह) ने गायब कर दी. एसएसपी ने जांच कराने के बाद मुंशी पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामला ज़िले के राजा का रामपुर कोतवाली का है. एटा जिले के थाना राजा का रामपुर में तैनात रहे मुंशी ने अपराधी की मूल हिस्ट्रीशीट गायब कर दी. मामला जब अधिकारियों के सामने आया तो जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इससे पहले इसी सर्किल के थाना अलीगंज से सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव की हिस्ट्रीशीट गायब हो चुकी है. इसको लेकर भी पुलिसकर्मी नप चुके हैं.

Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
राजा का रामपुर थाने के तत्कालीन हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह के खिलाफ थाना प्रभारी संजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि थाने पर बसंत यादव निवासी गढ़िया लुहारी की हिस्ट्रीशीट 21 ए खुली हुई थी. जिसकी विवेचना प्रचलित है. जिसकी मूल हिस्ट्रीशीट मुंशी नरेंद्र सिंह की ओर से गायब की गई है. वर्तमान में आरोपी हेड मोहर्रिर की तैनाती थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद में है. मुंशी ने महत्वपूर्ण शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरती और निजी हितों को साधकर कृत्य किया जाना पाया गया है.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.

थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीट गायब होने का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था. उसके बाद सीओ अलीगंज को जांच सौंपी गई थी. सीओ की जांच में हेड मोहर्रिर की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर 4 मई को एसओ संजयपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
अलीगंज कोतवाली से सपा नेता की हुई थी हिस्ट्री सीट गायब : एटा ज़िले में पहले भी थानों से हिस्ट्री सीट की मूल प्रतियां गायब होती रही हैं. सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव (इस समय एटा जेल) की हिस्ट्री सीट अलीगंज कोतवाली से गायब हुई थी. उक्त प्रकरण में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी. ऐसा ही प्रकरण जैथरा कोतवाली में भी सामने आया था.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.

यह भी पढ़ें : Varanasi News : ब्रेन हेमरेज से हुई थी BHU वैज्ञानिक डॉ. रोहतास की मौत, पीएम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

एटा : यूपी के एटा में कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट थाने के मुंशी (हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह) ने गायब कर दी. एसएसपी ने जांच कराने के बाद मुंशी पर मुकदमा दर्ज कराया है. मामला ज़िले के राजा का रामपुर कोतवाली का है. एटा जिले के थाना राजा का रामपुर में तैनात रहे मुंशी ने अपराधी की मूल हिस्ट्रीशीट गायब कर दी. मामला जब अधिकारियों के सामने आया तो जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इससे पहले इसी सर्किल के थाना अलीगंज से सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव की हिस्ट्रीशीट गायब हो चुकी है. इसको लेकर भी पुलिसकर्मी नप चुके हैं.

Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
राजा का रामपुर थाने के तत्कालीन हेड मोहर्रिर नरेंद्र सिंह के खिलाफ थाना प्रभारी संजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि थाने पर बसंत यादव निवासी गढ़िया लुहारी की हिस्ट्रीशीट 21 ए खुली हुई थी. जिसकी विवेचना प्रचलित है. जिसकी मूल हिस्ट्रीशीट मुंशी नरेंद्र सिंह की ओर से गायब की गई है. वर्तमान में आरोपी हेड मोहर्रिर की तैनाती थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद में है. मुंशी ने महत्वपूर्ण शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता बरती और निजी हितों को साधकर कृत्य किया जाना पाया गया है.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.

थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीट गायब होने का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था. उसके बाद सीओ अलीगंज को जांच सौंपी गई थी. सीओ की जांच में हेड मोहर्रिर की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर 4 मई को एसओ संजयपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
अलीगंज कोतवाली से सपा नेता की हुई थी हिस्ट्री सीट गायब : एटा ज़िले में पहले भी थानों से हिस्ट्री सीट की मूल प्रतियां गायब होती रही हैं. सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव (इस समय एटा जेल) की हिस्ट्री सीट अलीगंज कोतवाली से गायब हुई थी. उक्त प्रकरण में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी. ऐसा ही प्रकरण जैथरा कोतवाली में भी सामने आया था.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.
Etah News : मुंशी ने गायब कर दी कुख्यात अपराधी की हिस्ट्रीशीट.

यह भी पढ़ें : Varanasi News : ब्रेन हेमरेज से हुई थी BHU वैज्ञानिक डॉ. रोहतास की मौत, पीएम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.