ETV Bharat / state

Etah Police: अखिलेश यादव का करीबी जुगेंद्र सिंह यादव गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित - अखिलेश यादव

एटा पुलिस और एसओजी टीम (Etah Police and SOG Team ) ने मथुरा में अखिलेश यादव के करीबी जुगेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सपा नेता पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:06 PM IST

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया.

एटा: जनपद में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा पुलिस, एसओजी टीम ने मथुरा पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जुगेंद्र सिंह यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने गुरुवार को बताया कि सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा पुलिस ने मथुरा के जैत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सपा नेता गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस जुगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एटा कोतवाली लाया गया. यहां कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जुगेंद्र सिंह यादव पर एटा में कुल 86 मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद थे. इसके साथ ही एक सप्ताह पहले ही गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि जुगेंद्र सिंह मथुरा से कार द्वारा नोएडा जा रहा था. वहां से किसी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था.


बता दें कि जुगेंद्र सिंह यादव एटा की अलीगंज सीट से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई हैं. रामेश्वर सिंह भी गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं. वर्तमान समय में जुगेंद्र की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. जुगेंद्र सिंह सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद ही करीबी माने जाते हैं. यूपी सरकार द्वारा इस परिवार की अवैध भूमि पर बने निर्माणों पर बुल्डोजर की कार्रवाई हो चुकी है.

यह भी पढे़ं- Fatehpur News:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बीच हुई फायरिंग, 12 लोग गिरफ्तार

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया.

एटा: जनपद में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा पुलिस, एसओजी टीम ने मथुरा पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जुगेंद्र सिंह यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने गुरुवार को बताया कि सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा पुलिस ने मथुरा के जैत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सपा नेता गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस जुगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एटा कोतवाली लाया गया. यहां कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जुगेंद्र सिंह यादव पर एटा में कुल 86 मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले में नामजद थे. इसके साथ ही एक सप्ताह पहले ही गैंगस्टर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि जुगेंद्र सिंह मथुरा से कार द्वारा नोएडा जा रहा था. वहां से किसी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था.


बता दें कि जुगेंद्र सिंह यादव एटा की अलीगंज सीट से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई हैं. रामेश्वर सिंह भी गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं. वर्तमान समय में जुगेंद्र की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. जुगेंद्र सिंह सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद ही करीबी माने जाते हैं. यूपी सरकार द्वारा इस परिवार की अवैध भूमि पर बने निर्माणों पर बुल्डोजर की कार्रवाई हो चुकी है.

यह भी पढे़ं- Fatehpur News:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बीच हुई फायरिंग, 12 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.